तालिबानी सजा: साइकिल चोरी के आरोप में युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, देखिए वीडियो - जबलपुर चोर की खंभे से बांधकर पिटाई
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। रविवार को कुछ लोगों का तालिबानी चेहरा सामने आया है. शहर के ओमती थाना अंतर्गत घंटाघर के पास कुछ लोगों ने एक युवक को साइकिल चोरी के आरोप में उसकी जमकर पिटाई कर दी. आरोपी ने खुद को बचाने के लिए ब्लेड से भरे रेजर से हमला करने की कोशिश भी की. वहीं स्थानीय लोगों ने न सिर्फ आरोपी को मारा बल्कि उसे एक बिजली के खंभे से भी बांध दिया. आरोपी को खंभे में बांधकर मारने की सूचना ओमती थाना पुलिस को मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को खंभे से हटाया और फिर आरोपी को रस्सी से बांधने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया. (Jabalpur thief tied with pole) (Talibani Punishment in Jabalpur) (Jabalpur thief brutally beaten)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST