स्कूल के चैनल गेट में फंसा युवक का सिर, पुलिस ने गेट काटकर युवक को बाहर निकाला, देखिए वीडियो - gwalior man rescued by cutting gate
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। एक युवक का सिर चैनल गेट में फंस गया. जनकगंज थाना इलाके के गोल पहाड़िया पर एक स्कूल में युवक तांक झांक कर रहा था. इसी दौरान युवक ने अपना सिर चैनल गेट में फंसा लिया. शुरुआत में युवक को नहीं मालूम था कि उसका सिर इस तरह से चैनल गेट में फंसा रह जायेगा. कुछ देर तक युवक ने बहुत प्रयास किया, लेकिन चैनल गेट से अपना सिर बाहर नहीं निकाल सका. इसके बाद युवक ने चीखना शुरू किया. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. थोड़ी देर बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चैनल गेट को काटकर युवक के सिर को बाहर निकाला.