कार्तिक पूर्णिमा पर महिलाओं ने श्री राम घाट पर किया दीपदान - आगर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
आगर। जिले के सुसनेर में कंठाल नदी पर बनाये गए श्री राम घाट पर महिलाओं और युवतियों ने अच्छे वर व पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर दीपदान किया. इस अवसर पर महिलाओं ने कंठाल नदी की पूजा अर्चना भी की. श्रद्धालु रेणुका सोनी ने बताया कि हर साल हमे दीपदान करने के लिए बाहर जाना पड़ता था, किन्तु अब सुसनेर में ही कंठाल नदी पर श्री राम घाट बनाये जाने के बाद हम यही पर दीपदान कर पाए हैं.