पटाखे नहीं जलाएंगे दीपावली मनाएंगे, अहिंसा रैली निकालकर बच्चों ने दिया संदेश - 24वें तीर्थकर भगवान
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा शहर के पाठशाला के बच्चों और महिला मंडल ने दीपावली के एक दिन पूर्व जैन मंदिर से अहिंसा रैली निकाली गई. रैली जैन मंदिर मोहल्ला के आजाद वार्ड फव्वारा चौक गंज बाजार से होते हुए जैन चैत्यालय जी पहुंची. रैली का मुख्य उद्देश्य है कि सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के संदेश 'जियो और जीने दो' को जन जन तक पहुंचाना था. साथ ही बच्चों ने संकल्प लिया कि दिवाली मनाएंगे लेकिन पटाखे नहीं जलाएंगे.