बारिश के बीच बांधवगढ़ नेशनल पार्क में मस्ती करते बाघ का देखें आकृर्षक वीडियो - umaria big news today
🎬 Watch Now: Feature Video
उमरिया। मध्य प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के बाद रिमझिम बारिश हो रही है. जिसके कारण बांधवगढ़ नेशनल पार्क (Bandhavgarh National Park) का मौसम खुशगवार हो गया है. रिमझिम-रिमझिम बारिश के बीच नेशनल पार्क सैलानियों से गुलजार है. सैलानियों को यहां बारिश के बीच वन्य जीव भी आसानी से नजर आ जा रहे हैं. बांधवगढ़ नेशनल पार्क के अधिकारियों के मुताबिक, यहां अब वीकेंड को छोड़कर हफ्ते में पर्यटकों से भरी करीब 50 जिप्सियां प्रवेश कर रही हैं जबकि वीकेंड में पार्क सैलानियों से भरा रहता है. आपको बता दें कि आने वाले 30 जून से बांधवगढ़ के कोर जोन मे पर्यटन बंद हो जायेगा.