मतदान जागरूकता प्रदर्शनी में वोटिंग के लिए अपील कर रही आकर्षक कठपुतलियां - loksabha electrion 2019
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। महिला एवं बाल विकास विभाग ने मतदाता जागरूकता अभियान की टीम के साथ मिलकर घरेलू और वेस्ट मटेरियल से प्रदर्शनी लगाई. प्रदर्शनी में खाद्य तेलों के केन्स से स्पेशल ट्रेन, पुरानी बाल्टियों के ढक्कन से एक लाइन में खड़ी चीटियां, महिला-पुरुषों के पुराने कपड़ों से बने पुतले रखे गए. ये प्रदर्शनी रोजाना शाम के वक्त खोली जाती है, जो लोगों को भी काफी आकर्षित कर रही है. प्रदर्शनी में मतदान करने से संबंधित संदेश भी लिखे गए हैं.