धार में आतंकी बंदर से परेशान हुए ग्रामीण, सीसीटीवी में कैद हुई उत्पात की Video - dhar monkey video
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। जिले के सरदारपुर तहसील के ग्राम बरमंडल के ग्रामीण इन दिनों एक उत्पाती बंदर के आतंक से डर के साये में रहने को मजबूर हैं. दरअसल, उत्पाती बंदर से ना सिर्फ आने-जाने वाले राहगीर बल्कि घरों में रहने वाले लोग भी परेशान हैं. (dhar monkey terror) इस बंदर के हमले से अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं. अब उत्पाती बंदर की लोगो पर हमले की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुईं हैं. फिलहाल, उत्पाती बंदर के आतंक से पूरा गांव डरा हुआ है.