सड़क हादसे के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम - ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट। जिले के खैरलांजी क्षेत्र में देर रात एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने शादी समारोह में शामिल होने आए एक युवक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए युवक को तत्काल इलाज के लिए महाराष्ट्र के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए मृतक के परिजनों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने वारासिवनी-नागपुर रोड पर चक्काजाम कर दिया. हालांकि, इस मामले में सहायक उप निरीक्षक मुकेश नारताम को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है, जिसके बाद हंगामा कुछ शांत हुआ.