इंद्रदेव को मनाने के लिए टोना-टोटका, गधे पर बैठे पटेल और सरपंच पति, देखें वीडियो - बारिश के लिए टोना टोटका
🎬 Watch Now: Feature Video
जुलाई में बारिश न होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है. अब इंद्रदेव को मनाने के लिए वह अनोखे तरीके आपना रहे हैं. उज्जैन से 80 किलोमीटर दूर खाचरोद तहसील के ग्राम सड़ावदा में बारिश के लिए ग्रामीणों ने टोना-टोटका का सहारा लिया है. ग्रामीणों ने गांव के पटेल और सरपंच पति को माला पहनाकर गधे पर घुमाया. एक को गधे पर सीधा, तो दूसरे को गधे पर उल्टा बैठा गया. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा करने से जोरदार बारिश होती है. हालांकि लोगों के इस टोटके के बाद बारिश होने भी लगी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.