Video: वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने गई टीम को ग्रामीणों ने पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने गई टीम को ग्रामीणों ने पीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। रविवार को कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) के लिए गई पंचायत की टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी. जिसका मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने वीडियो बना लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा हैं. घटना के बाद विभाग के अन्य कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. बरगवां थाना प्रभारी ममता गुर्जर ने बताया है कि, जिले के बरगांव थाना क्षेत्र के गड़ला गांव में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तह रोजगार सहायक माखन पटेलिया वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों को समझाइश देने के लिए गांव पहुंचे. तभी ग्रामीणों ने रोजगार सहायक की पिटाई कर दी. पीड़ित अधिकारी ने शिकायत की है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.