भोपाल: भरतनाट्यम की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक - दीक्षित होने पर किया अपने आकलन का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी के शहीद भवन में पद्मरंग अकादमी के द्वारा "अरंगेत्रम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भरतनाट्यम के शिष्यों ने अपनी प्रस्तुति दी. जिन्होंने कुछ समय पहले ही इस विधा की शिक्षा प्राप्त की है. "अरंगेत्रम" भरतनाट्यम के बारे में कहा जाता है इस प्रस्तुति में शिष्य सुधी रसिकों की उपस्थिति में अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन करते हैं.