देवर ने किया था दुष्कर्म का प्रयास, केस वापस न लेने पर विकलांग महिला को ससुराल वालों ने पीटा, पैर में कील ठोकी - rape cases in vidisha
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा के कोठा गांव में बीते मंगलवार को एक विकलांग विवाहिता के साथ उसके ससुराल वालों ने मारपीट की. पीड़ित महिला आनंदी शर्मा ने बताया कि पिछले साल उसके देवर ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. जिसकी शिकायत उसने थाने में की थी. उस मामले में उस पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा था और न मानने पर सास, ससुर, पति और देवर ने मिलकर उसके साथ मारपीट की है. महिला ने आगे बताया कि ससुराल वालों ने उसके एक पैर में हतोड़े से कील ठोक दी थी.