कोरोना पर बुजुर्ग का बुंदेली गीत दे रहा ये संदेश - Elderly singing Bundeli song on Corona
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर जिले में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग कोरोना पर बनाए गए बुंदेली गीत को बेहद सुरीले अंदाज में गा रहा है. जिसकी उम्र लगभग 60 से 65 साल है. वीडियो में गाये जा रहे गाने से न सिर्फ एक मैसेज मिलता है, बल्कि हंसी भी आती है.
Last Updated : Jun 24, 2020, 7:06 PM IST