Tiger Fun On Road: रोमांचित कर देता है धूप में बाघ की अठखेलियां, आप भी देखें टाइगर की मस्ती - PANNA TIGER RESERVE TOURISTS
🎬 Watch Now: Feature Video
टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. आलम ये है कि अब जंगल छोड़ बाघ सड़क पर विचरण करते दिख रहे हैं. कई बार राहगीरों को बाघों की अटखेलियां भी देखने को मिल जाती है, जिससे पर्यटक और राहगीर रोमांचित हो जाते हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र के एनएमडीसी में इन दिनों एक बाघ डेरा जमाए हुए है. एनएमडीसी पुल के पास बिना कॉलर आईडी के बाघ राहगीरों को दिखाई पड़ रहा है, जो अक्सर धूप सेंकते हुए अटखेलियां करता है. बाघ को देखने के लिए सैंकड़ो की तादाद में लोग पुल के पार पहुंच रहे हैं. बाघ की अटखेलियों का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सुरक्षा की दृष्टि से इसकी जानकारी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को दे दी गई है.