जिला पंचायत सदस्य के बेटे की बर्थडे पार्टी में 'तमंचे पर डिस्को', स्टेज पर धांय-धांय - ग्वालियर क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। बंदूक से फायरिंग (Firing) के बीच डांसर के नाचने का एक वीडियो सामने आया है. इसमें स्टेज पर एक लड़की ठुमके लगा रही है और उसके पास कुछ लड़के नोट उड़ा रहे हैं. दो युवक राइफल हाथ में लेकर गोलियां चला रहे हैं. वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है. 30 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Video Viral on Social Media) हो रहा है. पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा कि यह वीडियो मुरार के सिंहपुर रोड निबुआपुरा निवासी जिला पंचायत सदस्य सरदार सिंह परिहार (District Panchayat Member Sardar Singh Parihar) के घर का है. 19 सितंबर को उनके बेटे आकाश का जन्मदिन था. मुरार थाना (Murar police station) के थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव का कहना है कि ऐसा पता लगा हैं कि वीडियो जिला पंचायत सदस्य के घर का है. गोली चलाने वाले कौन हैं, यह पता कर रहे हैं. पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Sep 25, 2021, 9:33 AM IST