शहीद भवन में वीरांगना रानी फूल कुंआरी नाटक का मंचन, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति - Drama in shaheed bhawan
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6032054-thumbnail-3x2-img.jpg)
राजधानी भोपाल के शहीद भवन में संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली और संस्कृति संचालनालय भोपाल के सहयोग से वीरांगना रानी फूल कुंआरी नाटक का मंचन हुआ. ये नाटक रानी फूल कुंआरी और आजादी के लिए शहीद हुए अनगिनत योद्धाओं की कहानी है. जिसे इतिहास के पन्नों में उचित स्थान नहीं मिल सका है. ऐड माय थिएटर की इस नाट्य प्रस्तुति की परिकल्पना एवं निर्देशन डॉ. प्रदीप वर्मा का था, इसके लेखक वसीम खान और प्रोडक्शन डिजाइनर सिंधु धौलपुर ने किया था.