शहीद भवन में वीरांगना रानी फूल कुंआरी नाटक का मंचन, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी भोपाल के शहीद भवन में संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली और संस्कृति संचालनालय भोपाल के सहयोग से वीरांगना रानी फूल कुंआरी नाटक का मंचन हुआ. ये नाटक रानी फूल कुंआरी और आजादी के लिए शहीद हुए अनगिनत योद्धाओं की कहानी है. जिसे इतिहास के पन्नों में उचित स्थान नहीं मिल सका है. ऐड माय थिएटर की इस नाट्य प्रस्तुति की परिकल्पना एवं निर्देशन डॉ. प्रदीप वर्मा का था, इसके लेखक वसीम खान और प्रोडक्शन डिजाइनर सिंधु धौलपुर ने किया था.