बेमौसम बारिश बनी मुसीबत, मंडी में रखा हजारों क्विंटल अनाज भीगा, VIDEO देखें - छिंदवाड़ा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
छिन्दवाड़ा। रविवार रात अचानक हुई बेमौसम बारिश से छिंदवाड़ा कृषि उपज मंडी में रखा हजारों क्विंटल किसानों का मक्का भीग गया. जिसकी वजह से अब किसानों को अपना अनाज बेचने में दिक्कत आ रही है. कृषि उपज मंडी में किसानों के अनाज का ढेर लगाने के लिए टीन शेड बनाए गए हैं, लेकिन इन शैड्स में व्यापारियों ने अनाज खरीद कर स्टॉक कर रखा है. जिसकी वजह से किसानों को खुले आसमान के नीचे अनाज का ढेर लगाना पड़ता है. रविवार को भी किसानों कि फसल ढेर लगा था और अचानक बारिश हुई जिससे हजारों क्विंटल अनाज भीग गया.