जबलपुर: वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल - मंत्री अजय विश्नोई
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने कोरोना वैक्सीन को लगवाने के लिए आगे आए. मंत्री प्रहलाद पटेल ने स्वास्थ्य कर्मियों और पैरामेडिकल स्टाफ को बधाई और धन्यवाद दिया. उन्होंने कोरोना वैक्सीन के इस कार्यक्रम में सरकार का साथ दिया. प्रहलाद पटेल का कहना है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं कि भारत जैसा जरूरतमंद देश कोरोना वायरस के संकट से बाहर निकलने के लिए तैयार हो गया है. इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में देश के सामर्थ्य को दुनिया के सामने ला दिया है. भारत की दोनों वैक्सीन की मांग न केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सामने आ रही है.