Hijab Controversy: आसान भाषा में समझें हिजाब विवाद में आर्टिकल-21 का क्यों हो रहा जिक्र - व्यूज वाली न्यूज ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। आज व्यूज वाली न्यूज में बात करेंगे कर्नाटक के हिजाब विवाद की. हिजाब विवाद की नींव नए साल की शुरुआत में ही रख गई थी. कर्नाटक के उडूपी जिले में 1 जनवरी 2022 को कुछ मुस्लिम छात्राओं ने सरकारी स्कूल में हिजाब पहनकर आने पर रोकने का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में छात्राओं को कॉलेज में एंट्री मिल गई. फिर क्या था विवाद ने यहीं से जन्म ले लिया. कुछ हिंदू छात्रों ने इसका विरोध किया और भगवा शॉल ओढ़कर स्कूल पहुंच गए. ऐसे में मामला अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. आज कर्नाटक हाईकोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगा. आसान भाषा में समझते हैं हिजाब विवाद क्या है और आर्टिकल 21 का हवाला क्यों दिया जा रहा है. (karnataka hijab dispute)