Ujjain Rojgar Mela:मधुमक्खियों का आतंक, मंत्रीजी बीच में ही बात छोड़ मौके से भागे - जगदीश देवड़ा मधुमक्खी आतंक
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर प्रदेश के कई शहरों में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. उज्जैन के रोजगार मेले में प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा सहित सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक पारस जैन सहित कई युवा शामिल हुए. वहीं रोजगार मेले से निकलते समय प्रभारी मंत्री ने मीडिया से बात की. प्रभारी मंत्री जब मीडिया से रूबरू हो ही रहे थे कि, अचानक कालिदास अकादमी की बिल्डिंग की दिवार पर लगे मधुमक्खी के छत्ते से मधुमक्खियों ने भीड़ पर हमला कर दिया. जिसके बाद मंत्री जी अपनी बात बीच में ही छोड़कर वहां से निकल गए. (Ujjain Rojgar Mela joined minister Jagdish Deora) (Jagdish Deora bees terror left conversation)