उज्जैन शिप्रा नदी के टूटे बांध पर संतों का धरना, मांगें नहीं पूरी होने पर दी जल समाधि की धमकी - ujjain dam collapse
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। शिप्रा नदी में कान्ह का दूषित पानी मिलने से रोकने के लिए कच्चा डैम बनाया गया था. त्रिवेणी घाट पर बना मिट्टी का डैम ढहने के बाद अब साधु-संतों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. शंभू सन्यासी मंडल के संतो ने टूटे डैम पर धरना दिया. इस दौरान संतों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की मनमानी नहीं चलेगी. बार-बार जनता के पैसे से मिट्टी का डैम बनाया जाता है. कुछ दिनों बाद यह टूट जाता है. जिसकी वजह से शिप्रा नदी फिर से प्रदूषित हो जाती है. संतों ने अधिकारियों पर कान्ह डायवर्जन योजना में कमीशन खाने का आरोप लगाया. वहीं चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो संत जल समाधि देंगे. देखें वीडियो (Saints sit on broken dam of Shipra river) (saints threaten water mausoleum in Ujjain)
Last Updated : Jan 19, 2022, 8:37 PM IST