MP में फिर दो युवकों के साथ मारपीट, जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया, देखिए घटना का वीडियो - शाजापुर में दो युवकों के साथ मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
शाजापुर। नीमच, रीवा और उज्जैन के बाद शाजापुर से भी 2 लोगों के साथ मारपीट करने और जूतों की माला पहनाने का वीडियो सामने आया है. घटना मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के सारसी गांव की है. यहां गांव के कुछ लोगों पर दो युवकों से मारपीट का आरोप है. बताया जा रहा है कि जैसे ही गांव के लोगों को पता चला कि टांडा बोल्डी गांव से 2 लोग सारसी गांव आए हैं. कुछ लोगों ने आकर मारपीट शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वालों की फरियादियों के गांव के कुछ लोगों से पुराना विवाद था, इसलिए उन्होंने गांव का नाम सुनते ही मारपीट कर दी और फिर जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया. इस घटना में पुलिस ने वीडियो के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.