सीहोर में ग्रामीणों से जागरूकता से दो बाल विवाहों को रोका गया - बाल विवाहों को रोका गया
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर के नसरुल्लागंज में बाल विवाह होने के दो मामले सामने आए हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही, प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और बाल विवाह होने से रोका गया. जानकारी के मुताबिक ग्राम रीजन खेड़ी डाबरी में दो नाबालिगों का बाल विवाह कराया जा रहा था. ग्रामीणों की जागरूकता से सूचना मिलने पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने बाल विवाह करने से दोनों परिवारों को रोका और शादी पर प्रतिबंध लगाया.