सड़क किनारे खड़ी दो बसों में आग लगी, लाखों का नुकसान - Kampu Police Station Area
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर के कंपू थाना क्षेत्र के किरार कॉलोनी में सड़क किनारे खड़ी दो बसों में अचानक आग लग गई. जिससे लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है. आग कैसे लगी फिलहाल इसके बारे में पता नहीं चल सका है. दरअसल निजी बस ट्रैवल्स नवदीप की कुछ बसें दिन में किरार कॉलोनी में सड़क के किनारे खड़ी होती है. वहां आसपास काफी बिजली के तार लगे हुए है, ऐसे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना में एक बस पूरी तरह से जल गई है जबकि दूसरी बस को भी काफी नुकसान हुआ है. इस आगजनी में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
Last Updated : Jan 9, 2021, 10:21 PM IST