दो आरोपियों ने युवक पर किया चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - गंभीर हालत
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र में एक युवक पर दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक के पिता ने बताया कि ऑटो में एक सवारी को लेकर आरोपी का मेरे बेटे के साथ विवाद हो गया, जिसके बाद दो आरोपियों ने बेटे के साथ मारपीट की. किसी तरह बेटा घर पर पहुंचा, तो आरोपी घर भी पहुंच गए और चाकू से बेटे पर हमला कर फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.