पुलिस स्मृति दिवस : गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - rewa news
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर रीवा के एसएएफ ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर पुलिस की एक टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसकी सलामी पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा ने ली. इस दौरान रीवा रेंज के आईजी उमेश जोगा सहित, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह सहित एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. आज से 57 वर्ष पहले 21 अक्टूबर 1959 में लद्दाख के स्प्रिंग्स में 16 हजार फिट की ऊंचाई पर सीआरपीएफ के जवानों की टुकड़ी सब इंस्पेक्टर करम सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी. तभी चीनी सेना के साथ मुठभेड़ में 10 जवान शहीद हो गए थे. तब से शहीदों की याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है.