शहीदों की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन - Memory of martyrs in freedom struggle
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय रायसेन स्थित महामाया चौक पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला की उपस्थिति में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर एसडीएम एलके खरे सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. इस कार्यक्रम के साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में भी मौन रखा गया. जिसमें भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया गया. इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद खान सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.