आंधी के साथ मूसलाधार बारिश, तेज बहाव में बही एक्टिवा - thunderstorm in Dewas
🎬 Watch Now: Feature Video
शहर में देर शाम तेज हवा आंधी के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जो करीब एक घंटे होती रही. इस दौरान सैकड़ों पेड़ और पेड़ की डलिया टूट गई. आंधी तूफान की बारिश के दौरान शहर के खारी बावड़ी क्षेत्र में एक एक्टिवा गाड़ी बारिश के तेज बहाव में बहती नजर आई. वहीं इस बारिश में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के नाले उफनते हुई भी नजर आए. शहर में हुई इस आफत की बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त नजर आया और करीब एक घण्टे यातायात बाधित भी रहा. जो बारिश रूकने के बाद वापस रफ्तार में होता नजर आया.