केंद्र के दरवाजे हमेशा किसानों के लिए खुले हैं : वीरेंद्र सिंह खटीक - वीरेंद्र सिंह खटीक लोकसभा में बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण में चर्चा के दौरान टीकमगढ़ से बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह खटीक ने भी अपनी बात रखी. वीरेंद्र खटीक ने इस दौरान पीएम मोदी और केंद्र की योजनाओं की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग केंद्र सरकार ने बेहतर तरीके से लड़ी. सांसद ने लॉकडाउन के समय प्रवासी मजदूरों की सहायता करने पर मध्यप्रदेश शासन की तारीफ भी की. किसान आंदोलन पर वीरेंद्र खटीक ने कहा कि जिनको अरहर, दाल और तिलहन में अंतर समझ नहीं आता ऐसे लोग आज किसानों के साथ ट्विटर में खड़े होने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र के दरवाजे हमेशा किसानों के लिए खुले हैं.