Khandawa Video News: खंडवा के पटाजन में देखी गई बाघिन, ग्रामीणों में दहशत - Foot prints matches Satpura Tiger Reserve tigress
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। खालवा ब्लॉक में पटाजन के जंगल में एक बाघिन देखी गई है. दो दिन पहले ग्रामीणों ने रात के समय एक जंगली जानवर के क्षेत्र में विचरण करने का वीडियो वायरल किया गया था. इसके बाद वन विभाग की टीम ने जब उस जानवर के पग चिन्हों की जांच की तो, वे बाघिन के पग चिन्हों से मेल खाते मिले. ऐसे में क्षेत्र में बाघिन के होने की पुष्टि वन विभाग ने कर दी है. ऐसा माना जा रहा है ये बाघिन होशंगाबाद के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से यहां पहुंची है. दस दिन पहले यह हरदा जिले के रहटगांव में नजर आई थी. इसकी उम्र चार साल बताई जा रही है. वहीं गांव के आसपास बाघिन होने की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को रात में आवाजाही और खेत जाने से मना किया गया है. हरदा और खालवा वनमंडल की टीम बाघिन की लोकेशन पता करने में जुटी है. (Tigress seen in Khandwa Jungle) (Foot prints matches Satpura Tiger Reserve tigress)
Last Updated : Jan 5, 2022, 1:56 PM IST