कान्हा टाइगर रिजर्व में चार शावकों के साथ घूमती दिखी बाघिन नैना, खुश हुए सैलानी - शावकों के साथ दिखी बाघिन
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। कान्हा नेशनल पार्क की बाघिन नैना (T-76) जिसकी उम्र करीब 9 वर्ष है, अपने चार शावकों के साथ घूमती दिखी गई. प्रकृति के साथ ही टाइगर का दीदार करने पहुंचे सैलानियों ने इस दृश्य को अपने कैमरों में कैद कर लिया क्योंकि ऐसे नजारे बहुत कम ही देखने को मिलते हैं, लॉकडाउन के बाद भी प्रकृति प्रेमी दर्शक लगातार विश्व प्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं और यहां की बाघिनें लगातार अपने बच्चों के साथ घूमती दिखाई पड़ रही हैं. सैलानी ऐसे रोमांचकारी पलों का लुत्फ उठा रहे हैं. कोरोना काल के बाद भी यहां पर्यटकों का लगातार आना जाना लगा है, दूसरी तरफ कान्हा नेशनल पार्क की नीलम हो या फिर नैना या दूसरी अन्य बाघिन अपने शावकों के साथ इस बार कुछ ज्यादा ही सैलानियों को नजर आ रही हैं.