महाकालेश्वर मंदिर परिसर में चोरी! CCTV में दांतों से सोने की चेन काटती कैद शातिर महिला - महाकालेश्वर मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13684978-thumbnail-3x2-image.jpg)
उज्जैन। महाकालेश्वर (mhakaleshwar) में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात के दावों की पोल खोलता सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) सामने आया है. 1 मिनट 12 सेकेंड के फुटेज में मंदिर परिसर में दर्शन के लिए लगी लाइन में पीली साड़ी पहनी एक अज्ञात चोर महिला गुजरात की महिला श्रद्धालु के गले से शातिराना अंदाज में दांत से चैन काटती नजर आ रही है. शहर में चैन स्नेचिंग (chain snatching in mahakal temple) की ये कोई नई घटना नहीं है. इससे पहले नवरात्रि में विश्व प्रसिद्ध गढ़कालिका माता मंदिर से भी ऐसा ही फुटेज सामने आया था, जब दर्शन के लिए लाइन में लगी महिला ने दांत से श्रद्धालु महिला के गले से चैन काटी थी. फुटेज में महिलाओं का एक ग्रुप नजर आ रहा है, जो जगह-जगह चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने में एक्सपर्ट है.
Last Updated : Nov 20, 2021, 3:05 PM IST