झाबुआ में 'तौकते तूफान' का असर, चल रही तेज हवाएं, बारिश की संभावना
🎬 Watch Now: Feature Video
झाबुआ। तौकते तूफान के गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने के बाद सोमवार और मंगलवार को जिले के अलग-अलग इलाकों में तेजी हवाओं और हल्की बारिश का दौर जारी रहा, मौसम विभाग ने झाबुआ जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते यहां 12-15 मिली मीटर वर्षा होने का अनुमान है. झाबुआ जिले में अलग-अलग कस्बों और गांवों में सोमवार से हल्की बारिश का दौर चल रहा है. तेज बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान बिजली की आपूर्ति में हो रही है. तेज हवाओं के कारण कई पेड़ धराशाही हो रहे हैं, जिससे उनके आसपास से गुजर रही बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है. ताकतवर साइक्लोन तौकते के महाराष्ट्र और गुजरात में तबाही मचाने के बाद अंचल के कई इलाकों में भी इसका असर देखा जा रहा है. झाबुआ के साथ-साथ मध्यप्रदेश के कुल 13 जिलो के लिए ऑरेंज अर्लट जारी किया गया है, जिसके तहत स्थानीय स्तर पर प्रशासन को तेज बारिश और तेज हवाओं से होने वाले नुकसान के दौरात क्विक रिसपोंस के निर्देश दिए हैं.