tauktae cyclone impact: समुद्री तट पर 100 Kmph से बह रही हवा, MP में भी होगा असर - tauktae cyclone impact
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई। तौकते चक्रावात का असर मुंबई के समुद्री तट पर दिखाई दे रहा है. समुद्र उफान पर है. आयएमडी ने दी जानकारी के अनुसार मुंबई में 100 किलोमीटर प्रती घंटा से हवा बह रही है. आज रात तौकते चक्रावात गुजरात में पहुंचने की आशंका है. प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने का आव्हान किया है.
Last Updated : May 17, 2021, 7:57 PM IST