सिलवानी में नहीं दिखा भारत बंद का असर, खुलीं रहीं दुकानें - Raisen News
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन के सिलवानी में भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग मुस्तैद दिखाई दिया. SDOP पीएन गोयल और तहसीलदार छोटे गिरी गोस्वामी, सहित विभागों के अधिकारियों ने मोर्चा संभाला. प्रशासन ने मार्केट में पुलिस बल के साथ मार्च निकाला और गतिविधियों पर नजर बनाए रखी. सुबह से ही सिलवानी में लगभग सभी दुकानें खुलीं रहीं. सीएए एवं एनआरसी को लेकर भारत बंद का असर सिलवानी में दिखाई नहीं दिया.