रिहायशी इलाके में घुसा भालू, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - छतरपुर में भालू आया
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। जिले के बमीठा में एक जंगली भालू रिहायशी इलाके में घुस गया. जिसके कारण लगभग एक घंटे तक नगर के लोग दहशत में रहे. जिसके बाद वन विभाग की टीम भालू को पकड़ने के लिए पहुंची और काफी देर मशक्कत के बाद आखिरकार वन विभाग की टीम ने भालू को पिंजरे में कैद कर लिया और उसे सुरक्षित पन्ना टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया है.