तहसीलदार ने शासकीय भवनों का कराया मुक्त, सालों से अधिकारियों ने कर रखा था कब्जा - अनुविभागीय अधिकारी
🎬 Watch Now: Feature Video
बड़वानी में पिछले 30 से 40 सालों से शासकीय भवनों में कब्जा जमाए पूर्व शासकीय कर्मचारियों को प्रशासन ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है, पानसेमल तहसीलदार राकेश सस्तीया ने आवंटित भवनों को खाली कराने की कार्रवाई की.