शराब माफिया पर प्रशासन सख्त, 6 हजार की शराब की जब्त - पुलिस के संरक्षण में शराब बिक रही
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। जिले के नौगांव क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री खुलेआम और धड़ल्ले से थाना पुलिस के संरक्षण में जमकर चल रही है. अवैध शराब का यह कारोबार नौगांव में अमरबेल की तरह फल फूल रहा है. शिकायत करने के बावजूद ना तो शराब माफियाओं पर कोई कार्रवाई होती है, बल्कि उन्हें उल्टा संरक्षण देकर अलर्ट कर दिया जाता है. इस बार उत्तर प्रदेश बॉर्डर से लगे मारा गांव में एसडीएम और तहसीलदार ने साथ मिलकर शराब माफिया पर कार्रवाई की.