वेतन नहीं मिलने पर शिक्षक संघ ने सहायक आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध - आजाद अध्यापक शिक्षक संघ
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। जिले में 6 महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशान आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. संघ की मांग है कि प्रदेश में हुई ट्रांसफर नीति के तहत ट्राइबल विभाग में आए आदिवासी ब्लॉक में पदस्थ शिक्षकों को पिछले 6 माह से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते शिक्षकों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है. साथ ही शिक्षक विभाग में सातवां वेतनमान लागू हो चुका है, बावजूद इसके सभी शिक्षकों को सातवां वेतनमान नहीं दिया जा रहा है. ग्रीन कार्ड का लाभ भी ट्राइबल डिपार्टमेंट के शिक्षकों को नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते संघ ने जल्द से जल्द शिक्षकों का वेतन देने और सातवां वेतनमान लागू करने की मांग की है.