चंद्रयान- 2 की झांकी बनी आकर्षण का केन्द्र - Tableau of Chandrayaan
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। नवरात्र के पर्व पर शहर के गढ़ा इलाके में चंद्रयान-2 कि झांकी बनाई गई है. इसे योगेश चौक से नाम के एक कलाकार ने बनाया है. इसके अंदर मां दुर्गा की स्थापना की गई है, यह पूरा पंडाल ही देशभक्ति से ओत- प्रोत है. चारों तरफ तिरंगे झंडे लगाए गए हैं. और पुलवामा में शहीद हुए शहीदों की बड़े- बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. जिन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई है.