400 मीटर मेडले में रिचा ने जीता GOLD, कहा- अब भारत में भी आगे आने लगे हैं अच्छे तैराक - भोपाल न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी भोपाल में चल रही 73वीं ग्लेनमार्क सीनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप 2019 में इंडिया की स्टार स्वीमर रिचा मिश्रा ने आज हुई महिला 400 मीटर मेडले में स्वर्ण पदक जीता, लेकिन वे कुछ ही सेकंड से अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गईं. आज के ईवेंट के बारे में बात करते हुए रिचा ने कहा कि 'मैं अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ कुछ सेकंड से दूर थी, मेरे हिसाब से मुझे ट्रेनिंग का बहुत कम समय मिला, जिसके कारण आज रिकॉर्ड नहीं टूट पाया. बता दें कि 36 वर्षीय रिचा लंबे समय से स्वीमिंग कर रही हैं और इस बारे में वे कहती हैं कि 'मैं बस अपनी प्रैक्टिस कर रही हूं, उम्र इसमें आड़े नहीं आती.' वहीं भारत में महिलाओं के लिए स्वीमिंग के स्तर में रिचा मानती हैं कि अब यहां से भी कई अच्छी महिला स्वीमर सामने आ रही हैं.
Last Updated : Sep 1, 2019, 11:58 PM IST