स्वाति उखले ने लोकगीत से बांधा समां, भारत भवन की 38वीं वर्षगांठ - Bharat Bhavan
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। स्वाति उखले और उनके साथियों ने भारत भवन भोपाल की 38 वीं वर्षगांठ समारोह पर मालवा के पारंपरिक लोक गीतों की प्रस्तुति दी. इस दौरान शुरुआत गणपति वंदना अल डोला सुमरा से की गई. जिसके बाद पीयूजी पधारो मेला माय गीत प्रस्तुत किया गया.