शहीद भवन ग्रीष्मकालीन नाट्य समारोह में हुआ " सूखे दरख्त " का मंचन - shaheed bhawan bhopal
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल | राजधानी के शहीद भवन में रंग मोहिनी भोपाल संस्था ने ग्रीष्मकालीन नाट्य समारोह का आयोजन किया. जिसके तहत पहले दिन नाटक " सूखे दरख्त " का मंचन किया गया. इस नाटक की परिकल्पना और निर्देशन विवेक सावरीकर मृदुल ने की थी. उपभोक्तावादी संस्कृति का बढ़ता प्रभाव किस तरह संयुक्त परिवार को अकेला करता जा रहा है. नाटक के माध्यम से समाज पर हास्य और भावुकता को परिभाषित करते हुए समाज को आइना दिखाने की कोशिश की गई है.