VIDEO: सतना में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को उड़ाया, गुस्सायी भीड़ ने चालक को पीटा - beat up driver in satna
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर बरपा. तेज रफ्तार कार साइकिल सवार को ठोकर मारते हुए चारों खाने चित्त हो गई. घटना कोलगवां थाना क्षेत्र (kolgavan police station) की है. यहां कृष्ण नगर पशु चिकित्सालय के सामने तेज रफ्तार कार साइकिल सवार को ठोकर मारते हुए पलट (car hit bike) गई. इस घटना में साइकिल सवार मोहम्मद हबीब (52) गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से भेजा गया. वहीं कार सवार की बचाव कार्य मे मदद करने आये स्थानीय लोगों का कार सवारों से जमकर विवाद हो गया, जिसमें जमकर लात घुसे और लाठी डंडे चले. (accident in satna)