भोपल में विशेष नाटक 'बंदिश' का मंचन - महिला गायिकाओं की कहानी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3833691-thumbnail-3x2-img.jpg)
भोपाल| राजधानी भोपाल के भारत भवन में 'बंदिश' नामक नाटक का मंचन किया गया. इस नाटक को पूर्वा नरेश द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है. मुंबई के कलाकारों के द्वारा मंचित इस नाटक को राजधानी के श्रोताओं ने बेहद पसंद किया. इस नाटक में दो महिला गायिकाओं ने कहानी को प्रस्तुत किया है और बताया कि 'बंदिश' जो गाई भी जाती है और समाज के द्वारा लगाई भी जाती है .