10 पार्षदों की मांग पर नगर परिषद ने बुलाई विशेष बैठक - हैंडपंपों के भुगतान पर रोक
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना में पिछले दिनों में नगर परिषद के 10 पार्षदों के लिखित आवेदन के बाद नगर परिषद की विशेष बैठक उपाध्यक्ष धर्मेंद्र की अध्यक्षता में हुई. पिछले दिनों एमपीआरडीसी ने राशि उपलब्ध कराई थी, जिसे परिषद के निर्णय के बिना मनमानी पूर्वक लगाए गए हैंडपंपों के लिए भुगतान करने पर रोक लगाने और समय सीमा में अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूरा कराने के साथ ही लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया है.