हिम्मत वाला Cake: हिम्मत हार रही कोरोना positive मां का मनाया Birthday, लौट आई जान - ग्वालियर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। कोरोना मरीज के जन्मदिन पर उनके परिजनों ने अस्पताल में जाकर केक काटा. संक्रमित महिला की रिश्तेदारी में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई थी, इस कारण वह पूरी तरह से हिम्मत हार चुकी थी. ऐसे में अपनों के प्यार और स्नेह से उसमें एक बार फिर हिम्मत आयी है. डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि महिला जल्द स्वस्थ हो जाएगी. महिला (65) शहर की डीडी नगर की रहने वाली हैं.
Last Updated : May 24, 2021, 1:14 PM IST