वो मिथक जो बन गए यादगार, जानें मध्य प्रदेश चुनाव के दिलचस्प मिथक - एमपी उपचुनाव 2020
🎬 Watch Now: Feature Video
एमपी में चुनाव को लेकर कुछ मिथकों की चर्चा खूब होती है. हालांकि उनकी सच्चाई क्या है, उस पर कम ही बात होती है. लेकिन नेता हो या वोटर सभी इन चुनावी मिथकों पर भरोसा करते हैं. मध्य प्रदेश में भी कुछ ऐसे चुनावी मिथक हैं, जानने के लिए देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट.