शराब के खिलाफ ब्लू गैंग का कैंपेन, ठेके पर शराबियों को पिलाया शरबत - soft drink serve by blue gang
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। बैतूल में ब्लू गैंग शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. आदतन शराब पीने वाले लोगों की शराब छुड़ाने के लिए ब्लू गैंग बुधवार की शाम बैतूल शहर के मांझी नगर और सदर की सरकारी देशी शराब दुकानों पर नींबू के शरबत की केन लेकर पहुचीं. ब्लू गैंग ने दुकानों के सामने खड़े होकर उन लोगों को शरबत पिलाया, जिन्होंने शराब पी थी. इसके अलावा जो शराब खरीदकर ले जा रहे थे, उन्हें भी शरबत पिलाया. ब्लू गैंग ने चालीस से पंचास लोगों को शरबत पिलाकर उन्हें आगे से शराब ना पीने की समझाइश दी. ब्लू गैंग का कहना है कि, शराब से गरीब परिवार बर्बाद हो जाते हैं. बच्चे अच्छे से पढ़ नहीं पाते हैं. अगर ये लोग शराब छोड़ देंगे, तो उनका परिवार सुखी हो जाएगा.