Snake Dance: खेत में जब इस संगीत की धुन पर झूम उठा सांप का जोड़ा - सांपों का नया नाच
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12119856-thumbnail-3x2-image.jpg)
निवाड़ी। जिले के ग्राम ज्योरा मोरा में एक किसान के खेत में कुदरत का एक अजीबो गरीब करिश्मा देखने को मिला है. जब किसान अजय यादव अपने खेत पर खेतों की जुताई कर रहे थे. इस दौरान उनके ट्रैक्टर में लगे म्यूजिक सिस्टम में गाने चल रहे थे. तभी किसान अजय यादव को अचानक दो सांपों का जोड़ा नजर आया, जो ट्रैक्टर में बज रहे संगीत की धुन पर नाच (Snake Dance) रहे थे. सम्भवतया वे दोनों सांप नाग नागिन के जोड़े रहे होंगे. ये दोनों सर्प काफी देर तक ट्रैक्टर में बज रहे संगीत पर जमकर लहरा-लहराकर नाचते रहे. इसी बीच किसान अजय यादव ने थोड़ी दूरी से इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. कुदरत के ये अजीबो गरीब नजारे जाने अनजाने ही सही यूं ही आमजन की नजरों में अनायास सामने आ जाते है.